अपठित अवबोधनम् – प्रश्नों को हल कैसे करें ?
अपठित अवबोध छात्रों की अभिक्षमता (aptitude) के परीक्षण का एक प्रकार है।जिसके द्वारा छात्र की चिंतन शक्ति, विश्लेषण क्षमता, और सृजनात्मकता का परीक्षण अपठित पाठ्यांश के आधार पर विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से किया जाता है।चूँकि पाठ्यांश छात्रों के द्वारा पूर्व में पढ़ा हुआ नहीं होता है। अतः इसे अपठित कहा जाता है।और इस अपठित पाठ्यांश के आधार पर प्रश्नपत्र में चिंतन विश्लेषण और सृजनात्मकता आधारित प्रश्न आपसे किये जाते हैं।
इस इकाई में आप जानेंगे –
प्रथम – पठित और अपठित में भेद
द्वितीय – अपठित अवबोध का अर्थ
तृतीय – अपठित अवबोध / अपठित गद्यांश में प्रश्नों के प्रकार
चतुर्थ – अपठित गद्यांश / अपठित गद्मेंयांश प्रश्नों को कैसे हल किया जाय
पठित और अपठित में क्या भेद है ?
प्रिय छात्रों, पठित और अपठित में भेद इनके नाम से स्पष्ट है –
पठित –
“पठित” शब्द का अर्थ होता है पढ़ा हुआ। अर्थात आपकी पाठ्यपुस्तक से सम्बंधित विषयवस्तु।
अपठित
पठित के ठीक विपरीत अपठित का अर्थ होता है न पढ़ा हुआ। अर्थात आपकी पाठ्यक्रम से बाहर की विषयवस्तु। किन्तु अपठित भी आपके जीवन, आपके आस पास के वातावरण, समाज आदि से सम्बंधित होता है। जिसे आप दिन प्रतिदिन सीखते हैं।
आइये जानते हैं अपठित अवबोध/अपठित गद्यांश का अर्थ –
अपठित का अर्थ आप जान चुके हैं। और अवबोध का अर्थ होता है समझ या ज्ञान। अर्थात न पढी गयी विषयवस्तु में आपकी समझ कैसी है, आप कितना चिंतन कर सकते हैं,
आपकी विश्लेषण क्षमता कैसी है, आदि का परीक्षण करने के कारण इसे अपठित अवबोध नाम दिया गया है।
अपठित अवबोध/ अपठित गद्यांश के प्रश्न कैसे होते हैं ?
अपठित गद्यांश में पूछे जाने वाले प्रश्नों का कोई निश्चित प्रारूप नहीं है। फिर भी पूर्व परीक्षाओं में आये अपठित पाठ्यांशों के विश्लेषण के आधार पर निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न आते हैं। –
- शीर्षक से सम्बंधित प्रश्न
- एक पद वाले प्रश्न जो गद्यांश/पद्यांश (पैराग्राफ) के आधार पर पूछे जाते हैं
- पूर्ण वाक्य वाले प्रश्न जो गद्यांश/पद्यांश (पैराग्राफ) के आधार पर पूछे जाते हैं
- गद्यांश/पद्यांश (पैराग्राफ) के आधार पर संस्कृत व्याकरण से सम्बंधित प्रश्न
अपठित गद्यांश (अवबोध) के प्रश्न हल कैसे किये जाएँ ?
अपठित गद्यांश के प्रश्न विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के आधार पर हल किये जाते हैं ।आइये जानते हैं कैसे हल करें ?
एकपद वाले प्रश्न –
एक पद वाले प्रश्नों को हल करने के लिए सबसे पहले प्रश्न को बहुत सावधानी से पढ़िए। और फिर उस प्रश्न में आये शब्दों को ऊपर दिए गए पैराग्राफ में खोजिये। सटीक शब्द मिल जाने पर (कः , कस्य, किम् , केन , कदा , आदि प्रश्नवाचक शब्दों के स्थान पर लिखिए।
पूर्णवाक्य वाले प्रश्न –
पूर्ण वाक्य वाले प्रश्नों को हल करने के लिए सबसे पहले प्रश्न को बहुत सावधानी से पढ़िए। और फिर उस प्रश्न में आये शब्दों को ऊपर दिए गए पैराग्राफ में खोजिये। सटीक और प्रश्न से सम्बंधित वाक्य मिलने पर प्रश्नवाचक शब्दों के स्थान पर पूरा वाक्य लिखिए।
शीर्षक से सम्बंधित प्रश्न –
ऐसे प्रश्न आपकी सृजनात्मकता(creativity) का परीक्षण करने के लिए पूछे जाते हैं अतः पैराग्राफ के आधार पर एक creative topic लिखना होता है जो की आपकी इच्छा पर निर्भर है आप कुछ भी शीर्षक दे सकते हैं
संस्कृत व्याकरण से सम्बंधित प्रश्न –
संस्कृत व्याकरण से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने के लिए सबसे पहले प्रश्न को बहुत सावधानी से पढ़िए। और फिर उस प्रश्न में पूछे गये व्याकरण के प्रश्न को ऊपर दिए गए पैराग्राफ में खोजिये। सटीक और प्रश्न से सम्बंधित वाक्य मिलने पर सही विकल्प का चयन कीजिये।
अभ्यास
ऊपर बताये गए नियमों के अनुसार निम्नलिखित अपठित गद्यांश के प्रश्न हल कीजिये
प्रश्न: 1. अधोलिखितम् अनुच्छेदं पठित्वा प्रश्नानाम् उत्तराणि लिखत –
प्रात: काले सूर्य: पूर्वदिशायां उदेति । आयुषः प्रात:काले सूर्योदयात् पूर्वं शयनं त्यजति । स: सर्वप्रथमं ईश्वरं नमति। स्व दैनिक कार्याणि सम्पादयति । भ्रमणाय उद्यानं गच्छति । भ्रमणात् अनंतरं दुग्धं अपि आनयति । गृहम् आगत्य स्नानं कृत्वा विद्यालयस्य गणवेशं धरति। प्रात: अल्पाहारं खादित्वा दुग्धं च पीत्वा विद्यालयं गच्छति ।
अ) – एकपदेन उत्तरत – एक शब्द में उत्तर दीजिये
क) सूर्य: कस्यां दिशायां उदेति ? ………………………………
ख) सूर्योदयात् पूर्वं क: शयनं त्यजति …………………………………………
आ)- पूर्णवाक्येन उत्तरत- पूर्ण वाक्य में उत्तर दीजिये
ग) राम: सर्वप्रथमं किम् करोति ?
…………………………………………………………………………………………………..
घ) राम: किम् खादित्वा विद्यालयं गच्छति ?
………………………………………………………………………………………………….
इ)- प्रदत्त विकल्पेभ्य: उचितं उत्तरं चित्वा लिखत – सही विकल्प का चयन करो
क) ‘प्रात:कालं’ पदस्य विलोम पदं किम् अस्ति ?
अ) रात्रिकालम् ब) सांयकालम् स) निशाकालम् द) मध्यकालम्
ख) प्रात:काले क: उदेति ?
अ) चंद्र ब) तारका: स) सूर्य: द) राम:
प्रश्न – आपके अनुसार उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक क्या होना चाहिए ? लिखिए
Mudit Pandey
TGT Sanskrit KV NITA
One Comment on “अपठित अवबोध – प्रश्नों को हल कैसे करें ?”
Comments are closed.